Subscribe Us

Header Ads

प्रेमचंद अपनी रचनाओं में समाज का पूरा सच अभिव्यक्त कर देते हैं : राजीव गोंड

वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 16 सितंबर 2024, सोमवार : प्रेमचंद मार्गदर्शन केन्द्र ट्रस्ट लमही द्वारा प्रतिदिन आयोजित 'सुनो मै प्रेमचंद' आडियो प्रसारण के 1308 दिन पूरे होने के अवसर पर प्रेमचंद जी कहानियों के सजीव प्रसारण के रविवारिय कार्यक्रम में रविवार को प्रेमचंद स्मारक लमही में मुंशी प्रेमचंद की कहानी "आप बीती" का पाठन वरिष्ठ रंगकर्मी व फिल्म निदेशक मनोज विश्वकर्मा ने किया। जिनका सम्मान ट्रस्ट के संरक्षक सम्मान ट्रस्ट के संरक्षक डा.मनोज श्रीवास्तव व निदेशक राजीव गोंड  एवं अनील सिंह ने किया। 

कार्यक्रम की भूमिका में संस्था के निदेशक राजीव गोंड ने कहा कि कथा सम्राट प्रेमचंद ने कहानियों के पात्र समाज में आज भी मौजू है।जो पाठकों को झकझोर देती हैं। उनमें मानवीय संवेदनाओं के साथ-साथ पशु पक्षियों की संवेदनाओं  को प्रमुखता मिली है। वे कहानियों में मानव मन के भावों को कुशलता से परोसकर पत्रों के मध्यम से उन्हीं के परिवेश की भाषा में उनके समाज का पूरा सच अभिव्यक्त कर देते हैं।

प्रेमचंद अपनी रचनाओं में उत्कृष्ठ कथा-शिल्प के दर्शन कराते हैं,जिस कला के कारण वे इस क्षेत्र में शिखर पुरुष बने हैं।आम आदमी को कथावस्तु के केंद्र में रखने वाले प्रेमचंद के शब्दों का जादुई चमत्कार स्पष्ट दिखाई देता है। वे इसमें मानवीय मूल्यों के उपासक,मानवता के पुजारी दिखलाई देते हैं। इस मौके पर अनील सिंह ने कहा कि प्रेमचंद की कहानी साहित्य के प्रति और साहित्य के हर दृष्टि के प्रति यानी चाहे राजनीतिक,सामाजिक, पारिवारिक सभी को उन्होंने अपनी रचनाओं में समेटा हैं। 

इस अवसर राकेश वर्धन,अजय यादव,संजय श्रीवास्तव,राहुल विश्वकर्मा,सुजीत सिंह,आदि ने कहानी सुनी। सभी का स्वागत राकेश वर्धन ने किया। कार्यक्रम संचालन आयुषी दूबे व धन्यवाद ज्ञापन राजेश श्रीवास्तव ने किया।