Subscribe Us

Header Ads

Jamui की नई DM बनीं अभिलाषा शर्मा, निवर्तमान डीएम राकेश कुमार बने चकबंदी के निदेशक

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 7 सितंबर 2024, शनिवार : बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा शनिवार देर रात अधिसूचना जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई पदाधिकारियों की पदस्थापना की गई। इसी कड़ी में जमुई के समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी राकेश कुमार को स्थानांतरित करते हुए बिहार चकबंदी के निदेशक के पद पर पदस्थापित किया गया है।

वहीं गया की नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा को जमुई के समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित करते हुए उन्हें संबंधित जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया गया है।

श्रीमती शर्मा भारतीय प्रशासनिक सेवा में वर्ष 2017 बैच की अधिकारी हैं। उन्होंने सिविल सेवा में 68वीं रैंक के साथ पास किया। उन्होंने यूपीएससी के पूर्व इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।
अभिलाषा शर्मा का जन्म और पालन पोषण हरियाणा में हुआ है। सबसे कठिन यूपीएससी परीक्षाओं को पास करने के शुरुआती प्रयासों में उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। अपने धैर्य और दृढ़ संकल्प के माध्यम से चौथे प्रयास में अच्छे अंकों के साथ यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की। अभिलाषा का यूपीएससी में पहला प्रयास 2013 में था। अपने वैकल्पिक विषयों के रूप में अंतर्राष्ट्रीय संबंध और राजनीति विज्ञान को चुना। अपने चौथे प्रयास में सफलता के बाद अभिलाषा को प्रभावशाली AIR 68 मिला।

अभिलाषा अपनी सफलता का श्रेय अपने पति अंकित को देती हैं, जिनसे उन्होंने 2017 में शादी की। अभिलाषा आईएएस उम्मीदवारों को समाचार पत्र पढ़ने को दैनिक दिनचर्या शामिल करने और समसामयिक मामलों पर अपडेट रहने की सलाह देती हैं।