Subscribe Us

Header Ads

Jamui: गिद्धौर में शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति की बैठक में दिया गया आय-व्यय का ब्योरा

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 2 सितंबर 2024, सोमवार : जमुई जिला अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित महावीर मंदिर परिसर में शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति की ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित कर वर्ष 2023 के वार्षिक आय-व्यय पर चर्चा कर इसका ब्योरा देते हुए इसका हिसाब सार्वजनिक किया गया। समिति को वर्ष 2023 में चंदा, पाठा बलि, मुंडन संस्कार, तहबाजारी, खेल तमाशा सहित विभिन्न दान माध्यमों से 21,77,416 रुपए की आमदनी हुई।

जबकि पूजन कार्य, निर्माण व मरम्मतीकरण, साफ–सफाई, पंडाल, लाइट एवं अन्य व्यवस्थाओं में 16,78,478 रुपए खर्च हुए। वहीं 4,98,838 रुपए की कुल बचत हुई है।  

उक्त बैठक में ग्राम पंचायत राज पतसंडा की मुखिया व शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति की अध्यक्ष ललिता देवी, उप मुखिया व समिति की पूर्व अध्यक्ष रूबी देवी, सचिव राजेश कुमार राजू, वरीय सदस्य महेश रावत, कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार रावत, अजीत कुमार उर्फ कारू, नरेश प्रसाद सिंह, अश्वनी सिंह चौहान, समाजसेवी गुरुदत्त प्रसाद, दलपती शंभू यादव, रतन राम, राजेश कुमार उर्फ पाजो, कुणाल कुमार, पंचायत समिति सदस्य चंदन कुमार, राजीव वर्णवाल, उत्तम रावत, विकाश केशरी, सुबोध केशरी, बिनोद यादव, लड्डू सिंह, राजीव सिंह, मुकेश सिंह, अजीत कुमार, सुधांशु, अभिषेक सिंह, दीपक रावत, नीतीश कुमार महतो, कमलेश सिंह, अनीश कुमार, रॉकी कुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।