Subscribe Us

Header Ads

ज्ञानवापी प्रकरण पर अखिलेश और ओवैसी के बयान पर कोर्ट में सुनवाई पुरी, 17 सितंबर को आएगा फैसला

वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 3 सितंबर 2024, मंगलवार : ज्ञानवापी (Gyanvapi) को लेकर आज एक बड़ा समाचार मिला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बनारस के अपर जिला जज की अदालत में, सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) एवं असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के कथित आपत्तिजनक बयान के मामले में सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया है।

बताया गया कि आगामी 17 सितंबर को कोर्ट इस पर, अपना फैसला सुना सकता है। यह भी बताया गया कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना पक्ष रखा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और  असदुद्दीन ओवैसी पर एफआईआर दर्ज करने का कोर्ट आदेश भी दे सकता है।

कोर्ट के आदेश पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) के सर्वे में मिले शिवलिंग जैसी आकृति पर टिप्पणी करने का  तब हिंदुओं ने विरोध किया था। इस दौरान कोर्ट में हिंदुओं की भावनाएं आहत करने का अखिलेश यादव और ओवैसी पर, गंभीर आरोप भी लगा है। 17 सितंबर को फैसला क्या आता है इस पर सब की निगाहें गड़ी हुई है।