जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 4 सितंबर 2024, बुधवार : जमुई जिलांतर्गत गिद्धौर में इन दिनों चोरी की वारदात में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ताजा मामला साइकिल की चोरी का है। मामले के संदर्भ में प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पतसंडा पंचायत के बंझुलिया गांव निवासी काली चरण पंडित ने गिद्धौर थाना में आवेदन देकर बताया है कि मेरा बेटा अभिषेक निशांत एवं भांजा अभिषेक प्रीतम प्रतिदिन कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम में खेलकूद और व्यायाम के लिए साइकिल से जाते हैं। बीते मंगलवार की सुबह करीब 5:30 बजे वे दोनों स्टेडियम पहुंचे और पश्चिमी दरवाजे की तरफ मैत्री करुणा नेत्रालय के सामने अपनी साइकिल में ताला लगाकर स्टेडियम के भीतर प्रवेश कर गए।
फिर करीब दो घंटे के बाद जब बाहर आए तो देखा कि साइकिल नहीं है। जिसके बाद आसपास ढूंढने पर भी कोई अता पता नहीं चला। फिर मेरे द्वारा निर्मल प्रीतम के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में रिकॉर्डिंग देखा तो पाया कि उनके आवास की ओर से जो रास्ता एनएच 333 की ओर से गिद्धौर बहियार और सेवा गांव को जाता है, उसी रास्ते से एक लड़का मेरे बेटे की साइकिल लेकर जा रहा है।
आवेदक काली चरण पंडित ने गिद्धौर थानाध्यक्ष से मामले की जांच कर समुचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी है। जल्द ही चोर पकड़ा जाएगा।