धनबाद/झारखंड (Dhanbad/Jharkhand), 22 अक्टूबर 2024, मंगलवार : बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने शत्रुघ्न महतो उर्फ शरद दा को प्रत्यशी घोषित करने के बाद से भाजपाइयों में खुशी की लहर है। मंगलवार को धनबाद जिला भाजपा उपाध्यक्ष रामप्रसाद महतो व जिला मिडिया प्रभारी नीलकंठ रवानी उसके आवास पहुंचे व माल्यार्पण व गुलदस्ता भेंट कर जीत की अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं दी।
मिडिया प्रभारी नीलकंठ रवानी ने कहा कि शत्रुघ्न महतो जमीन के जुझारू व कर्मठ नेता हैं। यहां के लोगों की एकमात्र पसंदीदा चेहरा है।हर समुदाय के लोगों के दुःख सुख में ये खड़ा रहते हैं। पार्टी के आलाकमान के इस सुसंगत निर्णय की भूरी भूरी प्रशंसा की।
इस दौरान सांसद ढुलू महतो के साथ चाय का आनंद लेते हुए चुनाव जीत को लेकर कर्ई विषयों पर चर्चा की गई। इस मौके पर पूर्व जिप सदस्य महादेव महतो, शक्ति चंद्रवंशी, आदि मौजूद थे।