Subscribe Us

Jamui: ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन वेलफेयर फाउंडेशन के जमुई जिलाध्यक्ष मनोनीत किए गए माधवेंद्र

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 21 अक्टूबर 2024, सोमवार : ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन वेलफेयर फाउंडेशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष विकास चंद्र सिंह द्वारा बिहार के सभी 38 जिलों के नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी की गई। जिसमें जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत गंगरा निवासी माधवेंद्र पाण्डेय को ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन वेलफेयर फाउंडेशन का जमुई जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

जमुई जिलाध्यक्ष के रूप में मनोनीत होने पर माधवेंद्र पांडेय ने जमुई मे लाइब्रेरी साइंस के छात्र-छात्राओं एवं लाइब्रेरी प्रोफेशनल से संगठन से जुड़ने की अपील की। साथ ही कहा कि बहुत जल्द जमुई जिला की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। 

वहीं माधवेंद्र के जिलाध्यक्ष मनोनयन पर उनके परिजनों, शुभचिंतकों एवं ग्रामीणों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दीं गई।