जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 21 अक्टूबर 2024, सोमवार : जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत के पतसंडा, कोल्हुआ एवं कुंधुर पंचायत में समग्र सेवा जमुई द्वारा 14 से 23 वर्ष की किशोरियों और युवतियों को बीबीओएसई मैट्रिक की परीक्षा की तैयारी करवाने एवं निःशुल्क नामांकन व परीक्षा दिलवाने के उद्देश्य से शिक्षण केंद्र का शुभांरभ किया गया।
इसे लेकर गिद्धौर हरिजन टोला के सामुदायिक भवन में कार्यक्रम का शुभारंभ समग्र सेवा जमुई के रवि रंजन, शिक्षक अरुण कुमार सिंह, पतसंडा पंचायत की पूर्व सरपंच अनंदिता शर्मा एवं प्रेरक निवेदिता द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया।
इस बारे में बताया गया कि गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र में कुल 12 शिक्षण केंद्र संचालित हो रहे हैं, जिनमें 245 शिक्षार्थी नामित हैं। जिसके तीन नए केंद्रों का सोमवार को पतसंडा, कोल्हुआ एवं कुंधुर पंचायत में शुभारंभ किया गया।
Tags:
Bihar