Subscribe Us

Jamui: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों को मिला औपबंधिक नियुक्ति पत्र

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 20 नवंबर 2024, बुधवार : बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली-2023 के प्रावधानों के तहत सक्षमता परीक्षा उर्तीण विशिष्ट शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण बुधवार को जमुई जिलान्तर्गत 3013 विशिष्ट शिक्षकों का औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण जमुई के प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा द्वारा गिद्धौर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (District Institute of Education and Training) में किया गया।

वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग-सह-जमुई जिला के प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा (Minister Ratnesh Sada), विज्ञान प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह (Minister Sumit Kumar Singh) एवं जमुई सांसद अरूण भारती (Jamui MP Arun Bharti) मौजूद थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि झाझा विधायक दामोदर रावत (Jhajha MLA Damodar Rawat), जमुई विधायक श्रेयसी सिंह (Jamui MLA Shreyasi Singh), सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी (Sikandra MLA Prafull Manjhi), जमुई विधान पार्षद अजय कुमार सिंह, जिला परिषद् अध्यक्ष दुलारी देवी एवं नगर परिषद् अध्यक्ष मो. हलीम उर्फ लोलो मियां उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जमुई जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा (Jamui DM Abhilasha Sharma) के द्वारा की गई एवं उनके द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) द्वारा सभी शिक्षकों को संबोधित किया गया। 

जमुई के प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा  ने कहा कि वर्षों से कार्यरत नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा के माध्यम से राज्य कर्मी का दर्जा दिया जा रहा है।

गिद्धौर डायट में वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता गिद्धौर बीडीओ सह सचिव नियोजन इकाई सुनील कुमार ने की। बीडीओ ने कहा कि सभी शिक्षक सक्षमता उत्तीर्ण कर आज से विशिष्ट शिक्षक बन गए हैं।

इस अवसर पर जमुई के जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना, शिक्षा विभाग पारस कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता मानस मिलिन्द एवं मध्याह्न भोजन योजना सोनी कुमारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना, शिक्षा विभाग, डायट गिद्वौर के प्रशिक्षण प्रभारी मो. नावेद खान, डायट गिद्वौर के व्याख्यता सचिन भारती, प्रेम कुमार, ओम जी आनंद, विक्रमादित्य कुमार, शैलेन्द्र प्रभाकर, कौशलेन्द्र कुमार, लेखापाल रतन आचार्य, बीपीएम प्रवीण कुमार, बीआरपी राजकिशोर सिंह, केदार प्रसाद, राहुल आनंद, रीना कुमारी, एमडीएम सुधांशु शेखर, शिक्षक राजीव वर्णवाल, आर्यन बरनवाल, दिलीप मंडल, बशिष्ठ नारायण, दिनेश रजक, आशीष कुमार, वंदना कुमारी,शिखा स्वरूप, प्रियंका कुमारी सहित सैकड़ों शिक्षक, अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।