Subscribe Us

Jamui: जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बहन-भाई के प्रेम का प्रतीक पर्व भैया दूज

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 5 नवंबर 2024, मंगलवार : जमुई जिला भर में भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक पर्व भैया दूज हर्सोल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान जिला भर के विभिन्न प्रखंड एवं पंचायतों में भैया दूज पर्व पर बहन ने पर्व के विधि विधान के अनुरूप अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनके सलामती व दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना की।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भैया दूज के दिन बहनें व्रत रहने के साथ कथा सुनती हैं। कथा में बहन, भाई को श्राप देती हैं। उसके बाद बहन उस श्राप से मुक्ति की कामना भी करती हैं। कथा सुनने के बाद बहनें, भाई को मिठाई खिलाने के बाद व्रत को पूरा करती हैं और भाई की लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं।

भाई दूज को लेकर खरीदारी करने के लिए महिलाओं और युवतियों की भीड़ बाजार में लगी रही। मिठाइयों से लेकर आकर्षक तोहफों की भी खरीदारी की गई। बहन भाई के प्रेम को दर्शाता भैया दूज का यह त्योहार धूमधाम से विधि विधान के अनुसार पूजा अर्चना के बीच संपन्न हो गया।