Subscribe Us

15 नवंबर को Jamui आयेंगे PM Modi, "जनजातीय गौरव दिवस" समारोह का करेंगे शुभारंभ

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 5 नवंबर 2024, मंगलवार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 15 नवंबर को जमुई आएंगे। वे जिले के खैरा-सोनो सड़क पर किऊल नदी के तट पर स्थित विशाल भूखंड पर आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव उत्सव का उद्घाटन करेंगे। भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती पर यह आयोजन किया जा रहा है। अंतःपुर के नारद मुनि ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि जनजातीय समाज की संस्कृति में गहरी आध्यात्मिकता छिपी है।

इस समाज का अपना एक गौरवशाली इतिहास रहा है। आदिवासी समाज से आज पूरी दुनिया को सीखने की जरुरत है। प्रकृति के बीच रहने वाले  आदिवासी समुदाय के लोग प्रकृति की पूजा करते हैं। प्रकृति को अपना भगवान मानते हैं। आदिवासी समाज हमेशा से देश और दुनिया को प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन का रास्ता दिखाता रहा है। जनजातीय समाज के लोगों से आज जीवन जीने की कला आमजनों को सीखनी चाहिए।

आदिवासी समाज में किसी तरह का भेदभाव नहीं होता है। सभी को समान भाव से देखा जाता है। प्रेम और भाईचारे का संदेश हमेशा से आदिवासी समाज दुनिया को देता रहा है। आदवासी समाज में जन्मे भगवान बिरसा मुंडा के शौर्य और बलिदान से हमें प्रेरणा मिलती है। बिरसा मुंडा के बताए मार्ग पर चलने की जरुरत है। भगवान बिरसा मुंडा ने शोषण मुक्त समाज का सपना देखा था हमें उस सपने को साकार करना चाहिए।

नारद मुनि ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री निर्धारित कार्यक्रम दरम्यान जनमन योजना के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। पीएम मोदी इस योजना के जरिए आदिवासी और पिछड़ी जाति के लोगों का जीवन संवारने की कोशिश कर रहे हैं। समाज में समृद्धि और समानता लाने की कोशिश भी पीएम मोदी के द्वारा शुरु किए गये योजना से की जा रही है।

नारद मुनि के मुताबिक पीएम मोदी तय कार्यक्रम के तहत 6500 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही उनके द्वारा ट्राइबल हाट में संवाद तथा सामग्री के क्रय का कार्यक्रम भी निर्धारित है। प्रधानमंत्री मोदी जनजातीय गौरव दिवस के जरिए 30 राज्य मुख्यालयों तथा 100 जिला मुख्यालयों से भी संवाद करेंगे। साथ ही इस कार्यक्रम में 549 जिलों की भी सहभागिता होगी।

नारद मुनि कहते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावे कई हस्ती जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और इसे भव्यता प्रदान करेंगे।