Subscribe Us

Jamui: छठ पूजा समारोह के दौरान नन्हीं बच्चियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा, माहौल हुआ भक्तिमय

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 5 नवंबर 2024, मंगलवार : जमुई जिले के बरहट प्रखंड अंतर्गत स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मलयपुर (Oxford Public School Malaypur) परिसर में छठ पूजा समारोह का आयोजन किया गया।इस दौरान छोटी-छोटी बच्चियों ने रंग-बिरंगी साड़ियां पहनकर पारंपरिक तरीके से छठ पूजा के विधि विधानों को गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किया।  

बच्चियों की शानदार प्रस्तुति ने  विद्यालय परिसर में भक्तिमय माहौल बनाते हुए उपस्थित जनों को छठी मईया की भक्ति में डुबो दिया ।स्कूली छात्राओ ने पूरे पारंपरिक तरीके से साड़ी पहनकर पूजन सामग्री बनाकर विद्यालय परिसर में पोखर बनाकर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया। छोटी छोटी बच्चियों ने पूरे विधि विधान के साथ की गई छठ पूजा तथा एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति से परिसर घंटों भक्तिमय बना रहा।

वहीं अनन्या सिन्हा, शांभवी श्री, सोनी कुमारी, रिचा कुमारी, साक्षी कुमारी, पलक कुमारी, सपना कुमारी, अदिति कुमारी, राजनंदनी कुमारी, साक्षी कुमारी, अनामिका कुमारी, स्नेहा कुमारी, रिया कुमारी, प्रियांशी कुमारी सहित अन्य बच्चों के द्वारा छठ पूजा का गीत प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के मौके पर प्रिंसिपल अनूप कुमार सिंह, एडमिनिस्ट्रेटर नीरज कुमार सिन्हा, अकाउंटेंट रणधीर कुमार, रितिक तिवारी, विजय कुमार, महेंद्र कुमार, ओम प्रकाश कुमार, नेहा कुमारी, चंचल कुमारी, बेबी सिंह, रजनी कुमारी, रश्मि कुमारी, रवीना कुमारी सही कई शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अभिभावकों की मौजूदगी रही।