Subscribe Us

Varanasi: पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर पूरे शहर में एक साथ चला वाहन चेकिंग अभियान, लगा जुर्माना

वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 5 नवंबर 2024, मंगलवार : पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के दिशा निर्देश पर पूरे शहर में एक साथ वाहनों की चेकिंग शुरू हुई। इस दौरान हजारों वाहनों का चलान व लाखों रुपए जुर्माना वसूल किया गया। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक सारनाथ परम हंस गुप्ता ने  सारनाथ थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानो जैसे सारंग चौराहा, रसूलगढ़ तिराहा, पंचकोशी चौराहा , आशापुर, मवैया, हवेलिया से लेकर सारनाथ तक जबरदस्त चेकिंग अभियान चला। इस दौरान कुछ वाहनों को सील तो कई का चालान भी किया गया। हेलमेट न लगाने वालों की शामत रही तो  फोर व्हीलर चलाने वाले ड्राइवर को सीट बेल्ट प्रयोग न करने पर जुर्माना देना पड़ा।
प्रभारी निरीक्षक परमहंस गुप्ता द्वारा टू व्हीलर चलाने वालों को गाड़ी चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने और बाइक पर ट्रिपल सवारी न चलने की हिदायत भी दी गई। इसी क्रम में शहर के कोतवाली सिगरा, चौक, लंका, शिवपुर, कैंट ,लालपुर समेत सभी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग की गई। रविवार की शाम हुए इस चेकिंग अभियान की खूब चर्चा भी हुई। लोगों का कहना था कि इस तरह के चेकिंग अभियान लगातार चलते रहना चाहिए ताकि वाहन दुर्घटना को कम किया जा सके