जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 3 दिसंबर 2024, मंगलवार : जमुई जिला अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन विभाग द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। बताते चलें कि 3 दिसंबर को गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र पतसंडा,रतनपुर, गंगरा,मौरा आदि चार पैक्स सीट पर मतदान होना है। वहीं संबंधित पैक्स सीट पर इलाके में निष्पक्ष एवं निर्भिकता के साथ मतदान सम्पन्न कराने को लेकर अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा चुनाव को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश पैक्स चुनाव को संबंधित प्रखंड के पदाधिकारियों को दिए गए हैं।
चुनाव को विधिवत सम्पन्न कराने को लेकर गिद्धौर प्रखंड के चार पैक्स सीट पतसंडा पैक्स, गंगरा पैक्स, मौरा पैक्स एवं रतनपुर पैक्स पर मतदान को लेकर 10 मतदान केंद्र बनाये गये है। बताते चलें की आगामी 3 दिसंबर को गिद्धौर के चार पैक्स सीटों पर चुनाव होना है, इसे लेकर उक्त क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है। वहीं चुनाव को लेकर अनुमंडल अधिकारी जमुई द्वारा कई जरूरी दिशा निर्देश विभागीय स्तर पर दिए गए हैं। संबंधित मतदान केंद्र के दो सौ मीटर के दायरे में समूह बनाकर आम नागरिकों को न रहने की सलाह दी गयी है।
वहीं उक्त क्षेत्र में वाहन का परिचालन वर्जित होगा, किसी भी प्रकार के अस्त्र, शस्त्र आदि के साथ मतदान केंद्र के प्रवेश वर्जित रहेगा। क्षेत्र के मतदाता अपना मतदान करने के उपरांत दुबारा मतदान केन्द्र में प्रवेश नही करेंगे। मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाना वर्जित होगा ऐसे कई जरूरी निर्देश अधिकरियों को विधि व्यवस्था के नियंत्रण हेतु दिए गए हैं वहीं चुनाव को लेकर जिला प्रसासन के देखरेख में जिला से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की निगरानी में मतदान कर्मियों द्वारा चुनाव को सम्पन्न कराया जाएगा वहीं प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी द्वारा मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम से चुनाव से जुड़े हर गतिविधि की निगरानी की जाएगी।
इधर पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया है कि पैक्स चुनाव को सौहार्दपूर्ण व स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर प्रसासन प्रतिबद्ध है, चुनाव को लेकर हर गतिविधि पर प्रसासनिक स्तर से कड़ी नजर रखी जाएगी। मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसका भी ख्याल विभागीय स्तर पर रखा जा रहा है।
बताते चलें कि प्रखंड के इन चारों पैक्स सीट पर अध्यक्ष एवं प्रबंध कार्यकरणी सदस्य पद के लिए कुल 5759 हजार मतदाता 10 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक मतदाता मतदान कर अपने अपने क्षेत्र के प्रत्याशियों के पक्ष में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इधर चुनाव को लेकर रतनपुर पैक्स के लिए प्लस टू अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुर में तीन मतदान केंद्र,पतसंडा पैक्स के लिए पैक्स भवन पतसंडा में भी तीन,वहीं मौरा पैक्स के लिए पैक्स भवन मौरा में दो मतदान केंद्र, एवं गंगरा पैक्स के लिए पैक्स भवन गंगरा में दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
वहीं सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती जिला प्रसासन द्वारा की जा रही है, पैक्स मतदान को लेकर जिले से चुनाव को लेकर प्रतिनयुक्त दंडाधिकारी व पदाधिकारी द्वारा चुनाव को निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रखंड मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम से चुनाव की हर गतिविधि पर प्रसासनिक अधिकारियों के निर्देश पर चुनाव कार्य में नियुक्त कर्मियों द्वारा नजर रखी जायेगी।वहीं चुनाव उपरांत मतगणना भी 3 दिसंबर को ही संपन्न कराया जाएगा।