Subscribe Us

Varanasi: माटीकला पुरस्कार का होगा आयोजन, परम्परागत कारीगरों व उद्यमियों को किया जाएगा पुरस्कृत

वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 2 दिसंबर 2024, सोमवार : खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा उप्र माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार वितरण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये माटीकला शिल्पियों व परम्परागत कारीगरों उद्यमी जो माटीकला के अन्तर्गत पंजीकृत है को दिया जाना है।

यदि कोई प्रतिभाग करने का इच्छुक कारीगर पंजीकृत/सूचीबद्ध न हो पाया हो तो खण्ड विकास अधिकारी/तहसीलदार/जिला ग्रामोद्योग अधिकारी स्तर से परम्परागत माटीकला कारीगर होना प्रमाणित कराकर माटीकला बोर्ड में सूचीबद्ध हो सकता है।

उक्त जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी यू०पी० सिंह ने बताया कि माटीकला शिल्पियों उद्यमियों व परम्परागत कारीगरों को प्रथम पुरस्कार रू0 15000.00, द्वितीय पुरस्कार रू0 12000.00 एवं तृतीय पुरस्कार रू0 10000.00 के लिए चयन एवं पुरस्कार वितरण के लिए 07 दिसम्बर को प्रातः 9:30 बजे से माटीकला शिल्पियों, उद्यमियों के उत्पादित वस्तुओं, कलाकृतियों के प्रदर्शन (मॉडल) भौतिक रूप से प्रदर्शित करने के लिए टूरिस्ट बंग्लों निकट महाबोधी इण्टर कालेज, सारनाथ में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, इच्छुक अभ्यर्थी एवं प्रतिभागी को वाराणसी मण्डल का होना अनिवार्य है।

07 दिसंबर को प्रातः 9:30 बजे तक अपना आवेदन पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छाया प्रति, माटीकला में पंजीकृत प्रमाण पत्र की छाया प्रति के साथ निर्धारित स्थान पर जमा कर अपने उत्पादित प्रदर्शन (मॉडल) भौतिक रूप से प्रदर्शित करने के लिए प्रतिभाग कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नं० 9580503155 पर सम्पर्क कर सकते है।