समस्तीपुर/बिहार (Samastipur/Bihar), देसी खबर (Desi Khabar), 17 दिसंबर 2024, मंगलवार : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित चौथे दीक्षांत समारोह में समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजा जान पंचायत के ब्रह्मपुर गांव निवासी विकास चंद्र सिंह को बिहार के महामहिम राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के हाथों अति उत्तम श्रेणी में अर्थशास्त्र विषय से स्नातकोत्तर की उपाधि प्रदान की गई. उन्होंने दो विषयों से मास्टर की डिग्री प्राप्त की है, जिसमें लाइब्रेरी साइंस भी शामिल है. विकास चंद्र सिंह द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए बिहार के गवर्नर ने भविष्य के लिए शुभकामना भी दिया.
बताते चलें कि पूरे बिहार में विकास चंद्र सिंह द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में लाइब्रेरी का कार्य किया जा रहा है. जिसमें गरीब छात्रों को नि:शुल्क लाइब्रेरी में अध्ययन करने के लिए इनके द्वारा लाइब्रेरी चलाया जाता है. जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर छात्र मुफ्त में शिक्षा अध्ययन करते हैं. विकास चंद्र सिंह वर्तमान में बिहार लाइब्रेरी एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं.
उनके पिता रामकुमार सिंह परिजनों एवं शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विकास चंद्र सिंह द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे काम समाज के उत्थान में सहायक हैं. इस उपलब्धि पर बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरके सिंह, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुल सचिव नागेंद्र झा, परीक्षा नियंत्रक मनोज कुमार, कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर इंद्रजीत राय, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों ने भविष्य के लिए शुभकामना दिया है.