Jaunpur: खुशी की उड़ान संस्था ने मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर 105 महिलाओं में बांटे नवीन वस्त्र

जौनपुर/उत्तर प्रदेश (Jaunpur/Uttar Pradesh), देसी खबर (Desi Khabar), 17 दिसंबर 2024, मंगलवार : सभी जीव का हर संभव सहयोग हो सब खुशहाल जीवन जियें इसी ध्येय पर खुशी की उड़ान संस्था ने विगत 5 वर्षों से वाराणसी व चंदौली में काम करते हुए अब प्रख्यात शहर जौनपुर में भी सेवा शुरू कर दी है। खुशी की उड़ान संस्था द्वारा विश्व धनु संक्रांति दिवस पर जौनपुर स्थित मड़ियाहूँ तहसील के बड़ेरी बाजार में प्रसिद्ध स्कूल मां शारदा बाल विद्या मंदिर के प्रांगण में वस्त्र वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे वृद्ध, जरूरतमंद, दिव्यांग, विधवा तथा तलाकशुदा महिलाओं को साथ में कन्यादान स्वरूप गरीब बच्चियों के विवाह के लिए लहंगा व साड़ी देकर अपनी तरफ से सदैव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का आयोजन संस्था के जौनपुर जिला प्रमुख ईं महेश दुबे द्वारा किया गया। संस्था दिव्यांगों और महिलाओं के लिए सदैव कार्य करती रही है और समय-समय पर उनका यथासंभव सहयोग भी करती है। इस मौके पर अन्य संस्थाओं ने भी प्रतिभाग किया तथा खुशी के उड़ान के इस पहल की प्रसंशा की तथा इस कार्य को प्रेरक बताते हुए कहा की हम भी प्रयास करेंगे जरूरत मंदों की यथासंभव सहयोग करने की।
वही विद्यालय के प्रबंधक पीयूष द्विवेदी ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम के मुख्य व्यवस्थापक महेश दुबे के प्रयास का सराहना किया की उन्होंने इस संस्था के माध्यम से सेवा का लाभ यहाँ के जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया।
इस मौके पर ग्राम पंचायत के प्रधान संतोष गौतम व क्षेत्र के वरिष्ठ छोटेलाल शास्त्री, रमाकांत दुबे, प्रेम प्रकाश, अध्यापक रंजय यादव, उद्योगपति संजय जायसवाल साहित कई लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
और नया पुराने