Subscribe Us

Muzaffarpur: कांटी में कुर्मी एकता रैली का निमंत्रण लेकर पहुंचे विधायक मंटू सिंह पटेल

मुजफ्फरपुर/बिहार (Muzaffarpur/Bihar), 20 जनवरी 2025, सोमवार : कुर्मी एकता रैली जिसका आयोजन 19 फरवरी को पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड में हो रहा है का निमंत्रण लेकर अमनौर से भाजपा विधायक मंटू सिंह पटेल पहुंचे मुजफ्फरपुर जिले के कांति वहां के कई इलाकों का दौरा कर लोगों को भारी से भारी तादाद में रैली में आने का दिया निमंत्रण निस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंटू सिंह पटेल ने कहा कि शिवाजी महाराज की जयंती की औसत पर यह कार्यक्रम आयोजित है जिसमें कुर्मी समुदाय के अब तक 40 से ज्यादा संगठनों ने एक जुट का परिचय दिया है यह कार्यक्रम किसी भी पॉलीटिकल पार्टी से नहीं जुड़ा हुआ है। 

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिए वे खुद बिहार के ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र में अपने समाज के लोगों को जागृत करने के लिए निमंत्रण लेकर घूम रहे हैं मुजफ्फरपुर में जो प्यार दुलार स्नेहा उन्हें मिला है उसे अभीभूत है मुजफ्फरपुर जिला सदैव से हर जन आंदोलन में अग्रणी भूमिका अदा करता आया है। 

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा ही सबसे अचूक हथियार है जिसके बल पर आप पूरी दुनिया जीत सकते हैं सरदार वल्लभ भाई पटेल के वंशज समाज के नवनिर्माण में सदैव अग्रणी भूमिका में रहे हैं बिहार में हर सामाजिक लड़ाई में पटेल समुदाय की अग्रणी भूमिका रही है मौजूदा समय में समुदाय को एक मंच पर लाने और समाज के नवनिर्माण में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए एकता महारैली का आयोजन किया गया है।