पटना/बिहार (Patna/Bihar), देसी खबर (Desi Khabar), 27 जनवरी 2025, सोमवार : राजधानी पटना के पुरानी कंकड़बाग स्थित कॉसमॉस एजुकेशन सेंटर में रविवार को धूमधाम से 76वां गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर कोचिंग संचालक माधवेंद्र पाण्डेय द्वारा झंडातोलन किया गया एवं बच्चों को संविधान के प्रति जागरुक कर देश सेवा को प्रेरित किया।
संस्थान के शिक्षक अभिषेक पाण्डेय ने बच्चों को गणतंत्र दिवस, देश सेवा एवं अपनी मौलिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। सभी छात्र-छात्राओं के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाषण, संगीत, कविता जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर विवेक पाण्डेय, निखिल, अमन, काजल, लक्ष्मी, अनुष्का, सृष्टि, अलीशा, जानवी, साक्षी, आदित्य, दीपक, सोनाली, सपना सहित सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।