जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 25 फरवरी 2025, मंगलवार : गिद्धौर-जमुई एनएच 333 पर रतनपुर गांव में दुर्गा मंदिर के निकट पुनर्निर्मित मुख्य सड़क एक सप्ताह के अंदर ही टूट गई है। इस एनएच पर करीब सप्ताह भर पहले ही अलकतरा डाला गया है, जो अब उखड़ने लगा है। उखड़ने की वजह से बने दरार दोपहिया एवं तीनपहिया वाहनों को चकमा मिल सकता है। जिससे होने वाली सड़क दुर्घटना के अंदेशा से इनकार नहीं किया जा सकता।
ज्ञातव्य हो कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग का पुनर्निर्माण कार्य केंद्रीय योजना के तहत हो रहा है। ऐसे में सप्ताह भर के भीतर ही अलकतरा हट जाने से ग्रामीण कार्य गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं। साथ ही इसके त्वरित मरम्मतीकरण की भी मांग कर रहे हैं।