वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 18 फरवरी 2025, मंगलवार : मणिकर्णिका घाट के गंगा तट पर मंगलवार को नमामि गंगे ने श्रद्धालुओं द्वारा छोड़ी गई गंदगी की सफाई की। एनडीआरएफ के जवानों के साथ सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक किया गया। मणिकर्णिका घाट व रत्नेश्वर महादेव के आसपास गंगा किनारे की गंदगी को समेटकर नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों को सुपुर्द किया।
पौराणिक घाटों पर गंदगी न करने के स्वच्छता संकल्प के पश्चात जनभागीदारी से गंगा किनारे की स्वच्छता बनाए रखने का आवाह्न किया गया । श्रमदान के दौरान नमामि गंगे टीम के सदस्य जोश में घोष कर रहे थे कि 'आओ घर घर अलख जगाएं - मां गंगा को निर्मल बनाएं ।' मणिकर्णिका घाट पर उपस्थित जन समुदाय को गहरे जल में जाकर स्नान न करने की चेतावनी दी गई। नावों पर भ्रमण करते समय लाइफ जैकेट अनिवार्य रूप से पहनने का आग्रह किया गया।
अभियान का नेतृत्व करते हुए काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला ने लोगों से गंदगी न करने की अपील की । बताया कि एनडीआरएफ के जवानों के साथ नागरिकों को सुरक्षा के लिए प्रेरित किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो । श्रमदान में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला, एनडीआरएफ से सुमन रावत चितरंजन, टुल्लू मांझी आदि उपस्थित रहे।