धनबाद/झारखंड (Dhanbad/Jharkhand), 6 मार्च 2025, गुरुवार : द लाईट हाऊस रिसॉर्ट में होली मिलन समारोह काफ़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में काफ़ी बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान डीजे पर महिलाओं एवं बच्चों ने होली धुन पर खूब एंजॉय किया । प्रोग्राम में सभी ने स्वादिष्ट स्नैक्स, ठंडा पेय, चाय एवं भोजन का आनंद लिया । सबने गुलाल लगा कर एक दूसरे को बधाई दी और एक स्वर में केमिकल युक्त रंगों का उपयोग नहीं करने का प्रण लिया ।
होली मिलन समारोह की आयोजिका सुधा सहाय ने कहा कि कार्यक्रम में सभी ने जमकर मस्ती की।
कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में मुख्य रूप से पिंकी गुप्ता, संगीता संदवार, कल्पना रंजन, रंजना, शिल्पा सावन, कविता पाठक, रम्मी, गीता गुप्ता, शोभा झा, कंचन बर्नवाल, संगीता श्रीवास्तव , भारती श्रीवास्तव , शोभा गुप्ता, पपिया सेन, सरिता शर्मा, नीलम शर्मा, वंदना , रानी एवं अन्य महिलाओं का बहुत अच्छा सपोर्ट रहा।