Subscribe Us

Varanasi: अचानक कार्बाइन से चली गोली, सिपाही समेत दो घायल

वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 6 मार्च 2025, गुरुवार : वाराणसी के दशाश्वमेध थाना अंतर्गत माधव पान की दुकान पर पान खाने आए 39 बटालियन पीएसी के सिपाही अश्विनी कुमार त्रिपाठी के कार्बाइन से अचानक गोली चल गई जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, सिपाही अश्वनी वहां पान खाने आया था, तभी अचानक से उनके कार्बाइन का पट्टा टूट कर जमीन पर गिर गया। गिरते ही अचानक ट्रिगर दब गया जिससे गोली चल गई। गोली उसके दाहिने आंख में गोली लगते हुए माधव पान के दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी ज्वाला प्रसाद की पैर में गोली जा लगी। घायल युवक चेतगंज का निवासी बताया गया है।

इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी मौके पर पहुंच गये और दोनों को मारवाड़ी अस्पताल ले जाया गया।  डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।