Subscribe Us

Jamui: जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में विशिष्ट शिक्षकों को दिया गया औपबंधिक नियुक्ति पत्र

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 5 मार्च 2025, बुधवार : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के अंतर्गत सक्षमता परीक्षा उर्तीण 100 विशिष्ट शिक्षक-शिक्षिकाओं में औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस समारोह में जमुई जिला के प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा, झाझा विधायक दामोदर रावत, जिला परिषद अध्यक्ष दुलारी देवी, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मानस मिलिंद, सीमा कुमारी, सोनी कुमारी, एडीएम सुभाष मंडल सहित कई गणमान्यों ने कार्यक्रम में भाग लिया।इस मौके पर डायट सेंटर गिद्धौर के प्रचार्य डॉ. नावेद खान के देखरेख में आगंतुक अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर  विशिष्ट शिक्षकों का औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण समारोह में अतिथियों द्वारा बारी बारी से शिक्षक शिक्षिकाओं को औपबंधिक प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। ज्ञातव्य है कि पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों में शिक्षा विभाग के देखरेख में औपबंधिक प्रमाण पत्र शिक्षक शिक्षिकाओं के बीच वितरित किया गया है जिसकी शुरुआत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया।

इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा ने उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्षों से कार्यरत नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा के माध्यम से राज्य कर्मी का दर्जा दिया जा रहा है। वर्तमान में सभी शिक्षक अपने पदस्थापित विद्यालय में ही बने रहेंगे, साथ ही पठन पाठन का कार्य सुचारू रूप से करते रहेंगे। वहीं झाझा विधायक दामोदर रावत ने अपने संबोधन में सरकार के शिक्षा से जुड़े कार्य व विकास कार्यों से शिक्षक- शिक्षिकाओं को अवगत कराया।समारोह समापन के मौके पर आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अंचलाधिकारी आरती भूषण, थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के प्रचार्य डॉ. नावेद खान, प्रेम कुमार, ओम जी आनंद, दिवाकर कुमार सहित बिहार शिक्षा परियोजना जमुई के कई पदाधिकारी एवं कर्मी औपबंधिक नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण के मौके पर मौजूद थे।