Subscribe Us

Jamui: गिद्धौर के कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम का 16 करोड़ 65 लाख 67 हजार रुपए से होगा पुनर्निर्माण

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 5 मार्च 2025, बुधवार : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान जमुई जिलान्तर्गत गिद्धौर स्थित कुमार सुरेन्द्र सिंह स्टेडियम के पुनर्निर्माण एवं जीर्णोद्धार हेतु कुल सोलह करोड़ पैंसठ लाख सड़सठ हजार रुपए के तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन की प्रशासनिक स्वीकृति बिहार सरकार के खेल विभाग दे दी गई है। इसे लेकर विभाग द्वारा 22 फरवरी को निर्देश जारी किया गया।

बता दें कि गिद्धौर में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन में पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने स्टेडियम के पुनर्निर्माण में सहयोग का आश्वासन दिया था, जिसके बाद प्रगति यात्रा के क्रम में जमुई में सीएम नीतीश कुमार ने भी उक्त स्टेडियम के पुनर्निर्माण की घोषणा की। जिसे विभागीय स्तर पर अमलीजामा पहना दिया गया। जिसके बाद सोलह करोड़ पैंसठ लाख सड़सठ हजार रुपए से स्टेडियम का पुनर्निर्माण किया जाएगा।

विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार इस राशि का व्यय वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजना उद्व्यय के अंतर्गत भवन निर्माण विभाग  द्वारा होगा। इस आय-व्ययक के नियंत्री पदाधिकारी सचिव, भवन निर्माण विभाग, बिहार, पटना होंगे, जिनके द्वारा आवंटन निर्गत किया जायेगा। राशि की निकासी भवन निर्माण विभाग के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के द्वारा सचिवालय कोषागार (विश्वेश्वरैया भवन) पटना से की जायेगी।

उक्त निर्माण कार्य का कार्यकारी अभिकरण बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, पटना होगा, जिनके द्वारा अनुमोदित मॉडल नक्शा एवं प्राक्कलन के अनुसार गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य सम्पन्न कराया जायेगा एवं कार्यान्वयन प्रतिवेदन एवं व्यय विवरणी खेल विभाग, बिहार, पटना को ससमय उपलब्ध कराया जायेगा। योजना पूर्ण होने के एक सप्ताह में बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, पटना के पदाधिकारी इस योजना को जिला पदाधिकारी, जमुई को सौंपना सुनिश्चित करेंगे। उपयोगिता प्रमाण-पत्र वित्तीय नियमावली के अनुसार ससमय समर्पित किया जायेगा। उक्त राशि की स्वीकृति में विभागीय मंत्री, वित्त एवं उप मुख्य मंत्री का अनुमोदन भी प्राप्त है।

वहीं इस कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम के पुनर्निर्माण को लेकर झाझा विधायक दामोदर रावत ने कहा कि इसी ऐतिहासिक मैदान में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. दिग्विजय सिंह भी खेलते थे। दशकों से इस मैदान पर बड़े आयोजन होते आए हैं। गिद्धौर महोत्सव सही विभिन्न फुटबॉल, क्रिकेट टूर्नामेंट, एथेलेटिक्स चैंपियनशिप आदि का आयोजन यहां होता आया है। स्टेडियम के पुनर्निर्माण एवं जीर्णोद्धार से लोगों को और भी फायदा होगा। वहीं स्थानीय लोगों ने झाझा विधायक के इस प्रयास के फलीभूत होने पर उन्हें साधुवाद दिया है।