Jamui: जिले आईटीआई संस्थानों में नामांकन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), देसी खबर (Desi Khabar), 18 मार्च 2025, मंगलवार : जमुई जिलांतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जमुई, महिला राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जमुई एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गिद्धौर, जमुई में वर्ष 2025-26 एवं 2025-27 में नामांकन व प्रशिक्षण की शुरुआत हो गई है। यह जानकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जमुई के नोडल सह प्रभारी प्राचार्य श्याम नंदन प्रसाद देव ने दी।

उन्होंने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन की कारवाई बिहार संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा परिषद् आई.ए.एस. संघ भवन, बिहार पटना द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से की जाती है। इसकी सूचना जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों एवं पार्षद कार्यालय के वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। प्रवेश पाने के लिए अभ्यार्थियों की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए।

नोडल सह प्रभारी प्राचार्य श्याम नंदन प्रसाद देव ने बताया कि जमुई जिले के सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को बिहार राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। प्रशिक्षण अवधि के अंतिम वर्ष में प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों के माध्यम से प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन कर प्रशिक्षणार्थियों को प्लेसमेंट कराने में सहयोग प्रदान किए जाने हेतु प्लेसमेंट सेल का गठन किया गया है। जिले के सभी संस्थाओं में लाइब्रेरी और आईटी लैब की व्यवस्था भी है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जमुई मैं कल 248 सीटें हैं, महिला राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जमुई में कल 92 सीटें हैं एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गिद्धौर में 112 सीटें हैं। सूचना और अधिक जानकारी वेबसाइट पर ऑनलाइन देखी जा सकती है।
और नया पुराने