जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 26 मार्च 2025, बुधवार : जमुई जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा द्वारा बुधवार को चकाई प्रखंड अंतर्गत महादलित टोला का भ्रमण कर आवास सर्वे कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इस दरम्यान शौचालय और स्वच्छता से संबंधित हितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की भी गहन पड़ताल की। साथ ही विभिन्न योजनाओं से संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए।
डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना का गहन निरीक्षण किया और कई बिंदुओं पर असंतुष्ट दिखीं। उन्होंने बीडीओ को तत्काल नियम संगत कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए कहा कि आवास सर्वे कार्य में पूर्ण पारदर्शिता दिखनी चाहिए। किसी भी सूरत में कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने मौके पर डीडीसी को इसमें विशेष रुचि लेने का निर्देश दिया।
भ्रमण के दरम्यान शौचालय एवं स्वच्छता से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं का भी सूक्ष्मता से अवलोकन किया। उन्होंने हर नागरिकों से ज्यादा से ज्यादा शौचालय का इस्तेमाल किए जाने की अपील करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के साथ साथ स्वच्छ भारत की ओर यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा। अभिलाषा शर्मा ने घर में अनिवार्य रूप से शौचालय निर्माण कराने का संदेश दिया। उन्होंने इसी दौरान स्वच्छता अभियान की भी समीक्षा की। डीएम ने कहा कि स्वभाव स्वच्छता और संस्कार स्वच्छता से जहां तन और मन स्वस्थ एवं स्वच्छ रहेगा वहीं पर्यावरण को भी प्रदूषण से निजात मिलेगी।उन्होंने ओडीएफ में तेजी लाने का भी निर्देश दिया।
डीएम ने आवास सर्वे और शौचालय निर्माण में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने समय-सीमा के भीतर कल्याणकारी योजनाओं को पूरा किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जनता के हित को सर्वोपरि करार दिया। एसडीएम अभय कुमार तिवारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अधिकारी , बीडीओ, सीओ सहित अन्य पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Tags:
Bihar