20 मई से PK की 'बिहार बदलाव यात्रा' की शुरुआत, JP की जन्मभूमि सिताबदियारा से होगा शंखनाद

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 25 अप्रैल 2025, शुक्रवार : जन सुराज अभियान के संस्थापक और प्रमुख रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आज जमुई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐतिहासिक घोषणा करते हुए बताया कि "बिहार बदलाव यात्रा" की शुरुआत आगामी 20 मई को स्वतंत्रता सेनानी और सम्पूर्ण क्रांति के नायक लोकनायक जय प्रकाश नारायण (Lok Nayak Jaiprakash Narayan) की जन्मभूमि सिताबदियारा से की जाएगी। इस यात्रा का उद्देश्य बिहार की मौजूदा राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन लाना है, और जेपी के अधूरे सपनों को साकार करते हुए राज्य में एक सकारात्मक और जनभागीदारी आधारित बदलाव की नींव रखना है।

यह यात्रा बिहार के सभी जिलों, शहरों और गांवों से होते हुए आम जनता से संवाद करेगी, और एक नये, सक्षम, पारदर्शी और जन-हितैषी राजनीतिक विकल्प के निर्माण की दिशा में काम करेगी। प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि यह सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि एक आंदोलन है, जो बिहार की तकदीर और तस्वीर को बदलने के लिए चलाया जाएगा।

★ प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर तीखा हमला: 'बुलेट ट्रेन गुजरात को, बिहार को सिर्फ पलायन'
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बिहार दौरे पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि "मोदी जी गुजरात में एक लाख करोड़ रुपये की लागत से बुलेट ट्रेन बनवा रहे हैं, लेकिन बिहार आकर केवल 1-2 रेलवे लाइनों के दोहरीकरण की घोषणा कर रहे हैं।"

प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि बिहार में की गई ये घोषणाएं इस उद्देश्य से की जा रही हैं कि यहां के युवा बेहतर भविष्य की तलाश में गुजरात जैसे राज्यों में जाकर मजदूरी करें। उन्होंने कहा कि "अगर प्रधानमंत्री वाकई बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध होते, तो यहां भी स्टील फैक्ट्रियां लगतीं, जिससे यहां के युवाओं को रोजगार मिलता और बिहार में बना माल देशभर में भेजा जाता। बिहार को केवल रेलगाड़ियाँ नहीं, उद्योग-धंधों की जरूरत है।"

उन्होंने यह भी जोड़ा कि जैसे गुजरात में 'गिफ्ट सिटी' जैसी योजनाएं शुरू हुई हैं, वैसे ही बिहार में भी उन्नत औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाने चाहिए ताकि राज्य के युवाओं को रोजगार के लिए पलायन न करना पड़े।

★ मंत्री अशोक चौधरी पर सीधा हमला: 'टिकट खरीद कर बेटी को सांसद बनवाने वाले सवाल न करें'
नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी द्वारा जन सुराज पर लगाए गए सवालों के जवाब में प्रशांत किशोर ने तीखा प्रतिउत्तर दिया। उन्होंने कहा, "अशोक चौधरी का राजनीतिक चरित्र जनता के सामने है। उन्होंने अपनी बेटी को टिकट खरीदकर सांसद बनवाया है। ऐसे लोग हमारे अभियान की नीयत पर सवाल उठाते हैं, जिनके पास खुद जवाब देने को कुछ नहीं है।"

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि “हम न तो किसी राजनीतिक दल के सांसद या विधायक हैं, न ही किसी माफिया से जुड़े हैं। हमने अपनी मेहनत, बुद्धि और काबिलियत के दम पर जो भी संसाधन जुटाए हैं, वह सब बिहार के गरीब और वंचित लोगों की सेवा के लिए लगाए जा रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि पैसे के अभाव में कोई ईमानदार व्यक्ति राजनीति से बाहर न हो जाए।”

उन्होंने अंत में स्पष्ट किया कि जन सुराज किसी एक व्यक्ति या पार्टी का नहीं, बल्कि हर उस आम बिहारवासी की आवाज है, जो बदलाव चाहता है।
और नया पुराने