पटना/बिहार (Patna/Bihar), 25 अप्रैल 2025, शुक्रवार : पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर किए गए कायराना हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। अमन समिति के संस्थापक धनंजय कुमार सिन्हा ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि "अब समय आ गया है जब भारत को दहशतगर्दों पर निर्णायक कार्रवाई करनी ही होगी।"
धनंजय सिन्हा ने कहा, “भारत हमेशा से सैन्य शक्ति एवं अन्य पहलुओं में पाकिस्तान से अधिक शक्तिशाली रहा है। लेकिन भारत ने अपनी ताकत का इस्तेमाल प्रायः सकारात्मक और सहयोगात्मक कार्यों के लिए किया है। इसके विपरीत, पाकिस्तान ने अपनी कमजोरी और भारत से मिले सहयोग के बावजूद लगातार भारत विरोधी आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दिया है।”
उन्होंने आगे कहा कि भारत ने केवल तब ही कड़ी कार्रवाई की है, जब हालात हमें इसके लिए बाध्य कर चुके थे। अब जबकि सैलानियों जैसे निहत्थे नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है, यह आतंक की अति है, जिसे किसी भी स्थिति में सहन नहीं किया जा सकता।
धनंजय सिन्हा ने कहा, “कश्मीर के पहलगाम में हुआ हमला यह सिद्ध करता है कि अब अमन कायम रखने के लिए आतंक के खिलाफ यथोचित और कठोर कदम उठाना अनिवार्य हो गया है। इस बार देश सिर्फ निंदा नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई के लिए कमर कस चुका है।”
उन्होंने भरोसा जताया कि भारत सरकार और सेना इस चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि "देश का हर नागरिक, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का हो, आतंकवाद के खिलाफ होने वाली इस कार्रवाई में सरकार और सेना के साथ खड़ा है।"
देश में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए अब आतंक के विरुद्ध सख्त रुख अपनाना वक्त की मांग बन चुकी है।
Tags:
Bihar