Varanasi: स्वदेशी जागरण मंच में पंच परिवर्तन संकल्प हवन एवं पुस्तक विमोचन समारोह सम्पन्न

वाराणसी/उत्तर प्रदेश  : स्वदेशी जागरण मंच, काशी प्रांत के नवपुनर्निर्मित प्रांतीय कार्यालय में एक भव्य एवं सार्थक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पंच परिवर्तन संकल्प हवन यज्ञ के माध्यम से संगठन के शताब्दी वर्ष पर राष्ट्र निर्माण के संकल्प को दोहराया गया। यह कार्यक्रम स्वदेशी विचारधारा, सामाजिक समर्पण और पर्यावरण चेतना का अद्भुत संगम बना।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और राष्ट्रनायकों—भारत माता, राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर—के चित्रों पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। तत्पश्चात गायत्री परिवार के गंगाधर जी के वेदपाठी निर्देशन में पंच परिवर्तन संकल्प हवन यज्ञ संपन्न हुआ, जिसमें सभी उपस्थित बंधु-भगिनियों ने वैदिक मंत्रों के साथ राष्ट्र कल्याण की आहुति अर्पित की।

इस अवसर पर "सैंतीस करोड़ स्टार्टअप का देश भारत" नामक पुस्तक का भव्य विमोचन भी हुआ। मुख्य वक्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत के प्रांत सह कार्यवाह डॉ. राकेश तिवारी ने अपने सारगर्भित संबोधन में व्यष्टि से समष्टि, स्वाधीनता से स्वतंत्रता, संगठन शक्ति से राष्ट्र निर्माण और विश्व कल्याण तक की यात्रा का दर्शन प्रस्तुत किया।

विभाग संघचालक प्रो. जय प्रकाश लाल ने पंच परिवर्तन के पांचों बिंदुओं की व्याख्या करते हुए इसे मानव कल्याण का आधार बताया। वहीं प्रांत पर्यावरण प्रमुख श्री कृष्ण मोहन ने पर्यावरण संतुलन और उपभोक्तावादी प्रवृत्तियों से दूर रहने का संदेश दिया।

इस गरिमामयी आयोजन में कई सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्रों से गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख हैं—उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री श्रीमती मीना चौबे, राष्ट्र सेविका समिति की विभाग कार्यवाहिका श्रीमती अंजू सिंह, सहकार भारती के अखिल भारतीय अनंत मिश्र, लघु उद्योग भारती के प्रांत अध्यक्ष राजेश सिंह, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला महामंत्री रजनीश मल्होत्रा, गौसेवा प्रमुख संजीव कुमार सिंह, भारतीय मजदूर संघ के जिला उपाध्यक्ष प्रमील पांडेय, किसान संघ के श्री उमाकांत, सामाजिक सद्भाव के क्षेत्र से जुड़े श्री राजेंद्र पांडेय, भाजपा महिला मोर्चा काशी क्षेत्र की अध्यक्ष श्रीमती नम्रता चौरसिया, जैविक कृषि विशेषज्ञ श्री आनंद प्रकाश, बीएचयू के डेंटल सर्जन डॉ. पवन दूबे, भारतीय महिला शिक्षण संस्थान की उर्मिला मिश्रा एवं ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी की मधु श्रीवास्तव।

कार्यक्रम का संचालन एवं समापन पर स्वागत तथा आभार ज्ञापन स्वदेशी जागरण मंच की महानगर संयोजिका श्रीमती कविता मालवीय ने किया। यह आयोजन न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक बना, बल्कि संगठनात्मक एकता, स्वदेशी आत्मनिर्भरता और सामाजिक दायित्व बोध को भी मजबूती प्रदान करने वाला सिद्ध हुआ।
और नया पुराने