Varanasi: स्काउट-गाइड की अनूठी पहल, सड़क सुरक्षा के लिए रैली द्वारा जागरूकता का दिया संदेश

वाराणसी/उत्तर प्रदेश। सड़क सुरक्षा को लेकर जन-जन को जागरूक करने के उद्देश्य से भारत स्काउट एवं गाइड के बैनर तले शुक्रवार को वाराणसी के कमच्छा स्थित वसंत कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने एक जागरूकता रैली निकाली। छात्राओं ने सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को लेकर आम लोगों को प्रेरित करते हुए नारे लगाए— “हेलमेट अपनाओ, जीवन बचाओ”।

यह रैली भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था, वाराणसी के तत्वावधान में चल रहे पाँच दिवसीय प्रगतिशील प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन आयोजित की गई। रैली को कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती मीता कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्या मीता कुमार ने कहा कि “भारत में हर वर्ष लाखों लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं, जिसका प्रमुख कारण नियमों की अनदेखी और जागरूकता की कमी है। आज जब देशभर में सड़कों का तीव्र विस्तार हो रहा है, तब यातायात नियमों के पालन की जिम्मेदारी हम सभी की बनती है।” उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे स्वयं तो नियमों का पालन करें ही, साथ ही समाज के अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें।

रैली के दौरान स्काउट-गाइड की छात्राओं ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया और विशेष रूप से बिना हेलमेट वाहन चला रहे लोगों से हाथ जोड़कर विनम्र अपील की। कई वाहन चालकों ने छात्राओं से संवाद के बाद भविष्य में हेलमेट पहनने का वादा भी किया।

इस अवसर पर डॉ. उमेश कुमार सिंह (जिला सचिव), गाइड कैप्टन कामिनी, आकांक्षा, सविता, प्रशिक्षिका पूजा मिश्रा सहित स्काउट-गाइड से जुड़े कई पदाधिकारी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन रामेश्वरी वर्मा, जिला संगठन कमिश्नर (गाइड), वाराणसी ने किया।

यह रैली सड़क सुरक्षा के प्रति सामाजिक चेतना जगाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास सिद्ध हुई, जिसमें छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाकर एक सकारात्मक संदेश समाज को दिया।
और नया पुराने