पटना/बिहार (Patna/Bihar), 14 अप्रैल 2025, सोमवार : बिहार के शिक्षा जगत में अपनी खास पहचान बना चुके ट्राई बैक ब्लू क्लासेस ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2025 में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया। संस्थान के संस्थापक और बिहार के ‘मैथ गुरु’ के नाम से प्रसिद्ध अमित आनंद ने कांटी फैक्ट्री रोड स्थित मुख्य कार्यालय में आयोजित समारोह में टॉपर्स को लैपटॉप प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी तथा वर्तमान में आईजी पद पर कार्यरत विकास वैभव, युवा भाजपा नेता और चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप भी उपस्थित रहे। इन सभी ने संयुक्त रूप से चारों प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप देकर सम्मानित किया।इस वर्ष बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 2025 में साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी, और रंजन वर्मा ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए 500 में से 489 अंक (97.8%) अर्जित किए। साथ ही, काजल कुमारी ने 11वां स्थान प्राप्त किया। इन सभी विद्यार्थियों को ट्राई बैक ब्लू क्लासेस की ओर से लैपटॉप भेंट कर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
Tags:
Bihar