स्पोर्ट्स डेस्क | देसी खबर मीडिया : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) की कप्तानी संभाल रहे स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर का एक मजेदार लेकिन चर्चा में आ गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे एक्ट्रेस और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर साहिबा बाली के साथ एक हल्की-फुल्की, मस्तीभरी बातचीत में दिखाई दे रहे हैं। बातचीत के दौरान एक ऐसा पल आया जब साहिबा ने उन्हें कैमरे के सामने 'बदतमीज' कह दिया – वो भी मजाकिया लहजे में – और यहीं से वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया।
★ 'इम्मैक्युलेट' शब्द से हुई बातचीत की शुरुआत
वीडियो की शुरुआत एक टैटू पर बात करते हुए होती है, जिसमें श्रेयस अय्यर साहिबा को अपना टैटू दिखाते हैं और कहते हैं कि ये टैटू 'इम्मैक्युलेट' है, यानी एकदम परफेक्ट। इस पर साहिबा चौंकते हुए पूछती हैं – 'इम्मैक्युलेट? ये क्या वर्ड है भाई!' इसपर दोनों हंस पड़ते हैं और बातचीत और मज़ेदार हो जाती है।
★ फिर साहिबा ने कहा - 'डांट क्यों रहे हो यार?'
अय्यर जब अपनी बात को और आगे बढ़ाते हैं तो साहिबा मुस्कराते हुए बोलती हैं, "डांट क्यों रहे हो यार?" इस पर अय्यर हंसते हुए जवाब देते हैं, "अरे डांट नहीं रहा हूं, तुम्हारी वोकैब थोड़ी और स्ट्रॉन्ग होनी चाहिए!" इस हल्के-फुल्के नोंकझोंक ने बातचीत को और दिलचस्प बना दिया।
★ श्रेयस अय्यर ने बीच में ही छोड़ दिया इंटरव्यू
जैसे-जैसे बातचीत आगे बढ़ती है, साहिबा बताती हैं कि अब श्रेयस अय्यर को अपनी जिम क्लास के लिए निकलना है। वह कहती हैं, "अब ये जिम क्लास के लिए जा रहे हैं। मैं तो बस इनके साथ वॉक कर सकती हूं, क्योंकि इनका जिम लेवल बहुत टफ है।" लेकिन तभी एक अप्रत्याशित मोड़ आता है – बिना कुछ कहे, बिना किसी विदाई के श्रेयस अय्यर वीडियो कॉल से उठकर चले जाते हैं। साहिबा हंसते हुए बार-बार कहती हैं, “वेरी रूड, वेरी रूड”, जिसका मतलब होता है कि वो बहुत बदतमीज हैं या बेहद रूखा व्यवहार कर रहे हैं। यह सब मजाकिया अंदाज में होता है, लेकिन वीडियो का यह हिस्सा फैंस के बीच काफी वायरल हो गया है।
★ कौन हैं साहिबा बाली?
साहिबा बाली एक जानी-मानी एक्ट्रेस और कंटेंट क्रिएटर हैं, जिन्होंने ‘डियर माया’, ‘लैला मजनू’ और हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। इसके अलावा वह नेटफ्लिक्स की सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' और 'तनाव' में भी अहम किरदार निभा चुकी हैं। वह Star Sports India की एंकर भी रह चुकी हैं, जिससे उनकी लोकप्रियता और फैन फॉलोइंग काफी बढ़ी है।
★ श्रेयस अय्यर का IPL 2025 में प्रदर्शन कैसा रहा है?
श्रेयस अय्यर ने इस सीजन की शुरुआत शानदार अंदाज़ में की थी। पहले दो मुकाबलों में उन्होंने बेहतरीन अर्धशतक (फिफ्टी) जड़े थे, जिससे टीम को मजबूती मिली। हालांकि, इसके बाद के दो मैचों में उनका प्रदर्शन गिर गया है। खासकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ हुए मुकाबले में वे सिर्फ 9 रन बनाकर खलील अहमद की गेंद पर बोल्ड हो गए। बावजूद इसके, पंजाब किंग्स की टीम ने प्रियंश आर्य की शानदार सेंचुरी के दम पर 219 रन बनाए और इस हाई-स्कोरिंग मैच में CSK को 18 रन से हरा दिया।
Tags:
Sports