जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 14 अप्रैल 2025, सोमवार : बिहार के जमुई जिले में बीते 10 अप्रैल को आए तेज आंधी-तूफान और मूसलधार बारिश ने जिले के किसानों पर कहर बरपा दिया। प्राकृतिक आपदा के कारण जिले के कई प्रखंडों में खड़ी फसलें तबाह हो गईं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जमुई लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण भारती ने जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा को पत्र लिखकर प्रभावित क्षेत्रों का तत्काल सर्वेक्षण कराने और किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।
सांसद के अनुसार, झाझा, लक्ष्मीपुर, गिद्धौर, सोनो, चकाई, इस्लामनगर अलीगंज, खैरा, सिकंदरा, जमुई और बरहट प्रखंडों में गेहूं, मूंग, अरहर और आम की फसलों को भारी क्षति पहुंची है। उन्होंने कहा कि “किसानों की आजीविका पूरी तरह खेती पर निर्भर है। इस आपदा के कारण वे बेहद कठिन दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में तत्काल राहत जरूरी है।”
सांसद ने पत्र में यह भी कहा कि प्रशासन द्वारा अब तक जनजीवन की बहाली हेतु जो तत्परता दिखाई गई है, वह सराहनीय है। अब आवश्यकता है कि फसल क्षति का प्रखंड स्तर पर शीघ्र सर्वे किया जाए और पात्र किसानों को उचित क्षतिपूर्ति प्रदान की जाए।
उन्होंने जोर देते हुए कहा, “प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में पीड़ित किसानों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। प्रशासन शीघ्र निर्णय लेकर किसानों को राहत प्रदान करे।”
इस पत्र के सामने आने के बाद स्थानीय किसानों को उम्मीद है कि जिला प्रशासन जल्द कार्रवाई करेगा और उन्हें इस कठिन समय में आवश्यक मदद मिलेगी।
Tags:
Bihar