मोदी मैजिक : हर किरदार में दमदार नजर आते हैं पीएम मोदी, देश-दुनिया कर रही है सलाम

नई दिल्ली, 18 अप्रैल 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता किसी परिचय की मोहताज नहीं है। देश ही नहीं, विदेशों में भी उनका करिश्मा अक्सर चर्चा में रहता है। जनसभाओं से लेकर वैश्विक मंचों तक, हर जगह उनका व्यक्तित्व अलग ही प्रभाव छोड़ता है। हाल ही में MyGov India द्वारा साझा किए गए एक 18 सेकंड के वीडियो ने इस “मोदी मैजिक” को और भी दमदार तरीके से सामने लाया है।

वीडियो में पीएम मोदी के कई अवतारों को दिखाया गया है — कभी फाइटर प्लेन में उड़ान भरते, तो कभी मासूम पशुओं से प्रेम जताते। वीडियो की शुरुआत तेजस फाइटर प्लेन की उड़ान से होती है, जब 25 नवंबर 2023 को पीएम मोदी ने स्वदेशी युद्धक विमान में उड़ान भरकर दुनियाभर का ध्यान खींचा था।

इसके बाद, 2024 के लोकसभा चुनावों में एक बार फिर एनडीए की जीत और मोदी को तीसरी बार नेता चुने जाने के ऐतिहासिक पल भी वीडियो में कैद हैं। यह दिखाता है कि जनता में उनके नेतृत्व को लेकर कितना विश्वास है।

वीडियो का एक और भावुक पल गुजरात के जामनगर स्थित 'वनतारा' सेंटर का है, जहां पीएम मोदी शेरों के साथ समय बिताते और उन्हें दुलार करते नजर आए। इसके अलावा, उन्हें पुंगनूर गाय के बछड़े को गोद में लेकर प्यार करते भी दिखाया गया है।

पीएम मोदी की अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता भी इस वीडियो का हिस्सा बनी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी द्वारा जी-7 शिखर सम्मेलन में किए गए गर्मजोशी भरे स्वागत को खास तौर पर जगह दी गई है।

वीडियो में उस पल को भी साझा किया गया है जब पीएम मोदी ने वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से ड्रेसिंग रूम में मिलकर उनका हौसला बढ़ाया था। यह दर्शाता है कि वे केवल नेता नहीं, एक सच्चे मार्गदर्शक भी हैं।

रामपाल कश्यप से जुड़ा एक भावुक क्षण भी वीडियो में है, जहां पीएम मोदी ने उनकी 14 साल पुरानी प्रतिज्ञा पूरी करते हुए उन्हें अपने हाथों से जूते पहनाए। इसके साथ ही गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान, महिलाओं से संवाद और थाईलैंड के प्रसिद्ध वाट फो मंदिर में पूजा करते हुए पीएम मोदी की झलक भी दिखाई गई है।

वीडियो का समापन बच्चों के प्रति पीएम मोदी के स्नेहिल रवैये के साथ होता है, जिसमें उनका सरल और मानवीय पक्ष झलकता है।

हर मोर्चे पर प्रभावशाली, हर भूमिका में प्रेरणादायी — यही है पीएम मोदी का असली 'मैजिक'।
और नया पुराने