जमुई, बिहार : बिहार के जमुई जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की खतरनाक साजिश को वक्त रहते नाकाम कर दिया। घने जंगलों के बीच चलाए गए विशेष तलाशी अभियान में सुरक्षाबलों ने 24 भारी-भरकम पाइप बम बरामद किए हैं। ये बम किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी का हिस्सा थे।
गुप्त सूचना बनी कार्रवाई की नींव
एसएसबी 16वीं वाहिनी को खुफिया सूत्रों से सूचना मिली थी कि गिद्धेश्वर के चतरो पहाड़ क्षेत्र में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री छिपाई गई है। इस पर निरीक्षक रमेश कुमार गुर्जर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें गरही थाना की पुलिस और बम निरोधक दस्ता भी शामिल था।
जंगल से मिले बम—हादसे की बड़ी साजिश थी तैयार
संयुक्त ऑपरेशन के दौरान पहाड़ी इलाके की घेराबंदी कर सघन तलाशी ली गई। इसी दौरान जमीन के नीचे छिपाकर रखे गए 4-5 किलो वजनी 24 पाइप सिलेंडर बरामद किए गए। राहत की बात यह रही कि उनमें विस्फोटक नहीं भरे गए थे, लेकिन ये बम पूरी तरह तैयार हालत में पाए गए—यह इशारा करता है कि नक्सली किसी बड़ी घटना की तैयारी में थे।
सुरक्षा बढ़ी, सख्ती के निर्देश
इस बरामदगी के बाद प्रशासन ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात कर दिए गए हैं और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत नजदीकी थाना या सुरक्षाबलों को सूचित करें। जनता की सजगता और सुरक्षाबलों की सतर्कता ने एक बड़ा हादसा टाल दिया है।
Tags:
Bihar