Jamui: गिद्धौर में साईकिल यात्रा एक विचार का 483वां पौधारोपण कार्यक्रम, छात्राओं ने किया सहयोग

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 8 अप्रैल 2025, मंगलवार : पर्यावरण संरक्षण के अनवरत प्रयास में साईकिल यात्रा एक विचार जमुई की टीम ने बीते रविवार जमुई से चलकर गिद्धौर पहुंची। जहां एक निजी जमीन पर 2 दर्जन पौधे लगाकर 483वां यात्रा पूरा किया। इस दौरान कस्तूरबा विद्यालय गिद्धौर की छात्राओं ने भी पौधारोपण कार्यक्रम में योगदान दिया।

मंच के संस्थापक सदस्य विवेक कुमार लक्की ने छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण का पाठ पढ़ाया। उन्होंने बताया कि पौधों से प्रकृति का श्रृंगार होता है और प्रत्येक अवसर पर यदि पौधरोपण करने पर बल दें तो भविष्य हरा-भरा हो सकता है। उन्होंने बताया कि रामनवमी जैसे पावन और पुनीत अवसर पर पौधरोपण होना संयोग है। भगवान श्रीराम के 14 वर्षों का वनवास काल लोगों को प्रकृति प्रेम और पर्यावरण संरक्षण की शिक्षा देती है।

यात्रा का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी विकास रंजन ने पर्यावरण के बदलते स्वरूप पर चिंता जाहिर करते हुए पौधरोपण को प्रेरित किया। वहीं, शिक्षिका सुजाता तिवारी ने साईकिल यात्रियों का आभार जताते हुए मंच के द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। पर्यावरणविद् कुणाल सिंह ने असंतुलित पर्यावरण की समस्या के लिए पौधरोपण को विकल्प बताया।

मंच द्वारा चलाए जा रहे एड्यू एनवायरमेंट जैसे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी से कस्तूरबा की छात्राएं और स्थानीय ग्रामीणों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर विकास रंजन, कुणाल सिंह, विवेक कुमार, गोलू कुमार, हर्ष कुमार, शुभम सिंह, अभिषेक कुमार झा, पंकज कुमार, सुजाता कुमारी, सोनी कुमारी, प्रतिमा कुमारी, बहुमनी कुमारी, पारो कुमारी, मानो कुमारी, समोली कुमारी, आरती कुमारी, कल्पना कुमारी, अनिशा कुमारी, सलोनी कुमारी, माधुरी कुमारी, रोशिला कुमारी सहित कई छात्रा और ग्रामीण उपस्थित थे।
और नया पुराने