UP : बरेली में पत्नी के सोशल मीडिया पोस्ट और थाने में मारपीट के बाद युवक ने की आत्महत्या

बरेली/उत्तर प्रदेश (Bareilly/Uttar Pradesh), 10 अप्रैल 2025, गुरुवार : यूपी के बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र की मुंशी नगर कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने बुधवार सुबह आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से एक दिन पहले उसकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की जानकारी दी थी। पोस्ट में उसने लिखा था, "मैंने अपने पति पर केस कर दिया है। 10:30 बजे तक जेल में होगा। बेस्ट ऑफ लक... तू जा अब जेल में।"

यह पोस्ट वायरल होने के कुछ ही घंटों बाद, पति राज ने मानसिक तनाव में आकर आत्मघाती कदम उठा लिया। जानकारी के अनुसार, पत्नी सिमरन की ओर से दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराने के बाद राज, उसके पिता मनीष बाबू और मां उर्मिला देवी थाने पहुंचे थे। हैरानी की बात यह रही कि सिमरन का भाई उसी थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात है। परिजनों का आरोप है कि थाने में मौजूद सिमरन के भाई ने राज और उसके पिता को बेरहमी से पीटा।

राज को रातभर थाने के लॉकअप में रखा गया। सुबह जब वह घर लौटा तो अपनी मां से कहा, "मां, मैं अब हमेशा के लिए सोने जा रहा हूं।" इसके कुछ ही देर बाद राज का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला। यह देख पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

राज के पिता सुरेश कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी बहू सिमरन, उसकी मां, पिता, बहन, भाई और बहनोई के खिलाफ प्रताड़ना और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस घटना ने न सिर्फ इलाके में सनसनी फैला दी है बल्कि दंपत्ति के रिश्तों में कड़वाहट और घरेलू विवादों के बढ़ते मामलों पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन सवाल यह है कि यदि समय रहते हस्तक्षेप होता तो क्या एक और जान बचाई जा सकती थी?
और नया पुराने