अयोध्या/उत्तर प्रदेश। मौत से कुछ ही पल की दूरी और फिर ईश्वर का करिश्मा, ऐसा नजारा सोमवार को रुदौली कोतवाली क्षेत्र के मवई चौराहे पर देखने को मिला। लखनऊ से अपने घर अयोध्या लौट रहे उमाशंकर और उनकी पत्नी अचानक शारदा नहर में गिर पड़े, लेकिन स्थानीय लोगों की सूझबूझ से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
जानकारी के मुताबिक, सफर के दौरान पत्नी ने उमाशंकर से बाइक चलाने की इच्छा जताई। उमाशंकर ने हामी भर दी। दोनों जैसे ही मवई चौराहे के पास पहुंचे, दो वाहनों के ओवरटेक के बीच उनकी बाइक असंतुलित हो गई और सीधा 15 फुट गहरी शारदा नहर में जा गिरी।
नहर में गिरते ही अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और डूबते दंपती को खींचकर किनारे ले आए। मौत के मुंह से बाहर आने के बाद दोनों देर तक एक-दूसरे को कसकर पकड़े रहे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस हादसे ने मानो उनके रिश्ते को और भी मजबूत कर दिया। मौके पर मौजूद लोग इस चमत्कारिक बचाव को देखकर भावुक हो उठे।
Tags:
Uttar Pradesh


