जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 3 अप्रैल 2025, गुरुवार : जमुई जिला अंतर्गत गिद्धौर के तारडीह गांव में अनुसूचित जाति, जनजाति प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित जन संवाद यात्रा कार्यक्रम में जदयू नेताओं ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। इस कार्यक्रम में जदयू अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्यागी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष भोला दास ने की, जबकि मंच संचालन झाझा प्रखंड अध्यक्ष राकेश दास ने किया। इस अवसर पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर रथ के साथ जदयू की यात्रा तारडीह गांव पहुंची।
कार्यक्रम में जदयू नेता सह जिला बीस सूत्रीय सदस्य दिनेश मंडल, वरिष्ठ नेता राजेंद्र रावत, विकास दास उर्फ दरोगा बाबू, शैलेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना जी, गिद्धौर प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण नंदन रावत, जदयू नेता शिव सागर रविदास, जिला उपाध्यक्ष जयनंदन सिंह, जदयू नेता दशरथ मंडल ने कार्यक्रम को संबोधित किया और एनडीए सरकार की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों और उपलब्धियों को जनता के समक्ष बतलाने का कार्य किया।
राजेश त्यागी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के मामले में चरम पायदान पर है। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार को सशक्त बनाने का आह्वान किया, ताकि प्रदेश के 225 सीटों पर एनडीए मजबूत हो और बिहार में एक बार फिर विकास की एक लंबी लकीर खींची जा सके। इस मौके पर दर्जनों की संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।
Tags:
Bihar