जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 3 अप्रैल 2025, गुरुवार : जमुई सांसद अरुण भारती (Jamui MP Arun Bharti) ने लोकसभा में जमुई में रेल लाइन विस्तार पर अपनी मांग रखते हुए निर्धारित धनराशि की स्वीकृति की आवंटन अविलंब करने के साथ समयबद्ध करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जमुई लोकसभा क्षेत्र में प्रस्तावित नई रेल परियोजना के लिए अविलंब धनराशि की स्वीकृति और आवंटन समयबद्ध करने की आवश्यकता है, ताकि प्रस्तावित योजनाओं की शुरुआत समय से हो सके।
इस मांग के पीछे मुख्य उद्देश्य जमुई जिले के विकास को बढ़ावा देना है। झाझा से बटिया को रेल लाइन से जोड़ने के लिए 496 करोड़ का आवंटन जल्द ही होगा, जिससे जिले के लक्ष्मीपुर, बरहट, सिकंदरा और अलीगंज की कनेक्टिविटी में सुधार होगा।
जमुई सांसद अरुण भारती ने कहा कि पूरा जिला रेल से जुड़ने पर समुचित विकास होगा। उन्होंने आगे कहा कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जमुई जिले के लंबित दो रेल लाइन परियोजना की स्वीकृति पर अंतिम मुहर लगा दी है। इससे झाझा सहित जमुई जिले के विकास की गति बढ़ेगी।
Tags:
Bihar