Jamui: लोजपा रामविलास की दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक महासभा झाझा में संपन्न

जमुई/बिहार। शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास द्वारा दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक महासभा जमुई जिला अंतर्गत झाझा प्रखंड के सत्ती घाट में एक भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि लोजपा रामविलास जिला अध्यक्ष जीवन सिंह थे, जिन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष नफीस आलम और एससी एसटी के जिला अध्यक्ष अरविंद पासवान ने संयुक्त रूप से मंच संचालन किया।

इस आयोजन में मोइन आलम जिला उपाध्यक्ष, इकरामुल हक, लेबर सेल के प्रदेश सचिव बच्चू टाटी, मनोज कुमार शर्मा, उपेंद्र शर्मा, सज्जाद अंसारी, श्याम कुमार पासवान, रवि बरनवाल, समाजसेवी पूर्व मुखिया मतलुक आलम, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनन, सरदार जमशेद आलम और अल्पसंख्यक के तमाम ग्रामीण शक्ति घाट में उपस्थित थे।

अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष नफीस आलम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आपसी भाईचारा को बरकरार रखना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जीवन सिंह ने कहा कि आज राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के निर्देशानुसार संपूर्ण बिहार के सभी जिलों में दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक महासभा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि महासभा में दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक संबंधित विकास पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

लोजपा रामविलास जिला अध्यक्ष जमुई जीवन सिंह ने कहा कि चिराग पासवान जाति की नहीं, जमात की राजनीति करते हैं। यही कारण है कि आज लोकसभा जमुई की कर्मभूमि में 10 साल के कार्यकाल में उन्होंने जमुई का चौमुखी विकास किया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज, सेंट्रल स्कूल, बरनाल जलाशय योजना, झाझा सोनो वटिया रेल लाइन का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, इसका श्रेय चिराग पासवान को जाता है। जमुई, सिमुलतला स्टेशन को अमृत भारत महोत्सव का दर्जा दिलाने का काम किया। इतना ही नहीं, लोकप्रिय जमुई सांसद अरुण भारती जी के अथक प्रयास से एवं चिराग पासवान जी का मेहनत रंग लाया और जमुई रेल का कायाकल्प हुआ। आज जमुई की पहचान पूरे देश में की जा रही है। चिराग पासवान जब बिहार की बात करते हैं तो लोग कहते हैं कि पूरा बिहार बोल रहा है और पार्लियामेंट में जब युवा की बात उठाते हैं तो लोग यही कहते हैं कि चिराग पासवान नहीं बोल रहा है, मानो पूरा देश बोल रहा है।
और नया पुराने