Jamui: डीएम अभिलाषा शर्मा ने किया जनता दरबार का आयोजन, समस्याओं का किया समाधान

जमुई/बिहार। शुक्रवार को जमुई के जिला दंडाधिकारी सह समाहर्ता अभिलाषा शर्मा ने समाहरणालय परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। इस दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों के दूरदराज क्षेत्रों से आए अनेक लोगों ने अपनी समस्याएं आवेदन के माध्यम से प्रस्तुत कीं और न्याय की गुहार लगाई। जिलाधिकारी ने एक-एक कर सभी फरियादियों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें हरसंभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। कई मामलों का तत्काल मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि कुछ मामलों को संबंधित विभागों को अग्रसारित कर शीघ्र विधिसम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

ज्ञात हो कि जिलाधिकारी हर शुक्रवार को नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन कर आमजन की समस्याएं सुनती हैं। इस बार के जनता दरबार में भूमि विवाद, अतिक्रमण, दाखिल-खारिज, रैयती भूमि का निबंधन, अनुग्रह भुगतान, खतियान, दखल-कब्जा, भूमि मापी, इंदिरा आवास योजना, विकलांग पेंशन, विवादित भूमि पर जबरन निर्माण, चयन प्रक्रिया, जमाबंदी, सेवांत लाभ, सामाजिक सुरक्षा, श्रम संसाधन लाभ, स्वच्छता, अनुकंपा नियुक्ति, राशि गबन, रास्ता विवाद, मारपीट, बासगीत पर्चा, पक्की गली-नली, आंगनवाड़ी, गैर मजरूआ, बिजली सहित अन्य विषयों से जुड़े मामले सामने आए।

जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित व प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना उनका प्राथमिक उद्देश्य है, ताकि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचे। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाएं और सरकार की मंशा को सफल बनाने में सहयोग करें।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही और अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और अधिकारियों को पूरी निष्ठा से कार्य करने का निर्देश दिया गया। दरबार में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
और नया पुराने