Subscribe Us

Jamui: गिद्धौर में रामनवमी पर महावीर मंदिर परिसर में लहराया लाल विजय पताका

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 6 अप्रैल 2025, रविवार : रामनवमी के पावन अवसर पर जमुई जिलांतर्गत गिद्धौर क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला। इस दिन श्रद्धालुओं ने भगवान महावीर की पूजा अर्चना करते हुए अपने-अपने घरों में ध्वजारोहण किया और रामनवमी पर्व को उत्साहपूर्वक मनाया। विशेष रूप से गिद्धौर के ऐतिहासिक महावीर मंदिर परिसर में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने एकत्र होकर संकटमोचन हनुमान की आराधना की और मंदिर प्रांगण में लाल विजय पताका फहराकर ध्वजारोहण किया।

इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन श्री श्री 1008 महावीर दल व्यायाम शाला समिति द्वारा किया गया, जिसमें संरक्षक शैलेन्द्र कुमार एवं पूजा समिति के सदस्यों के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भाग लिया। लाल ध्वज के आरोहण के साथ-साथ हनुमान जी की विधिवत पूजा कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति और मंगल की कामना की गई। वातावरण जयकारों और भक्ति भाव से गुंजायमान हो उठा। रामनवमी के इस पवित्र दिन पर महावीर व्यायामशाला समिति द्वारा पारंपरिक शोभायात्रा और भव्य जुलूस का भी आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण समुदाय का भरपूर सहयोग रहा।

इस शोभायात्रा में राम भक्तों के साथ अखाड़ा दल के सदस्यों ने भी भाग लिया, जिन्होंने आत्मरक्षा से संबंधित विभिन्न कौशलों और करतबों का प्रदर्शन कर लोगों को आकर्षित किया। पूरे दिन महावीर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। पूजा-अर्चना के उपरांत बड़ी संख्या में भक्तों ने भोग अर्पित किया और प्रसाद ग्रहण किया। इस प्रकार रामनवमी का यह पर्व धार्मिक उत्सव और सामाजिक एकता का प्रतीक बनकर गिद्धौरवासियों के हृदय में लंबे समय तक अमिट छाप छोड़ गया।