Jamui: अलीगंज में रामनवमी पर भव्य शोभा यात्रा, रामभक्तों में दिखा उत्साह

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 8 अप्रैल 2025, मंगलवार : जमुई जिला के अलीगंज बाजार में रामनवमी के अवसर पर एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा में रामभक्तों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और जय श्रीराम के उद्घोष के साथ अपने उत्साह का इजहार किया।

अलीगंज बजरंग दल और रामनवमी पूजा समिति द्वारा आयोजित इस शोभा यात्रा की शुरुआत अलीगंज बाजार से हुई और यह कचहरी चौक, बजरंगबली चौक, अस्पताल रोड, सोनखार रोड, स्टेट बैंक, बीआरसी बाजार आदि रास्तों से गुजरती हुई देर शाम हनुमान मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई।

शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में शामिल रामभक्तों में गजब का उत्साह देखा गया। युवा भगवा वस्त्र पहने, सिर और कंधों पर लपेटे भगवा गमछा और हाथों में भगवा झंडा लिए हुए थे। इन सब के बीच कई लोगों ने तिरंगा भी थाम रखा था, जिससे राष्ट्रभक्ति के साथ-साथ धार्मिक भावनाएं भी झलक रही थीं।

शोभा यात्रा के दौरान दो घोड़े वाले रथ पर सवार भगवान श्रीराम, माता सीता और भगवान हनुमान के साथ वानर सेनाओं की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही। युवाओं में झांकियों के साथ भगवा तिरंगे के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची थी।

शोभा यात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। जगह-जगह स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं के लिए शर्बत, पानी और प्रसाद बांटा गया।

शोभा यात्रा में अलीगंज पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मनोज मेहता, विकास ठाकुर, अनुज कुमार, अवधेश कुमार के अलावा बड़ी संख्या में बजरंग दल के सदस्य और भक्तगण मौजूद थे। जय श्रीराम की जयकारे से पूरा इलाका गूंज उठा।
और नया पुराने