वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 1 अप्रैल 2025, मंगलवार : गुलशन कपूर के नेतृत्व में बुधवार, 2 अप्रैल को मां श्रृंगार गौरी की पूजा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर डमरू दल के साथ गाजा-बाजा भी होगा। चित्रा सिनेमा (चौक) में कल दिन में माता के सैकड़ों भक्त एकत्रित होंगे और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
चैत्र नवरात्रि की चतुर्थी तिथि बुधवार को वाराणसी के ज्ञानवापी स्थित मां श्रृंगार गौरी का दर्शन विधि-विधान से होगा। यह देव स्थान वर्ष में केवल एक बार खुलता है। बुधवार को दोपहर 12 बजे भक्तगण दर्शन करने के लिए चौक स्थित चित्रा सिनेमा के पास एकत्रित होकर गुलशन कपूर के साथ मंदिर जाने के लिए कूच करेंगे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि भक्तों को वर्ष में केवल एक बार ही यहां श्रृंगार गौरी माता के दर्शन का सौभाग्य मिलता है। यह एक विशेष अवसर है जब भक्त माता के दर्शन कर सकते हैं और उनकी पूजा कर सकते हैं।
गुलशन कपूर ने बताया कि देश-दुनिया की वर्तमान पीढ़ी जागृत हुई तो इससे जो नहीं जानती थी। काफी संघर्षों के बाद लोग इस देव स्थली से अवगत हुए। किंतु आश्चर्य है कि आज भी लाखों काशी वासी स्वयं अपने आंखों से इस मंदिर को नहीं देख पाए हैं।
गुलशन कपूर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी लोग चौक स्थित पुराने सिनेमा हॉल चित्रा पर दिन में लगभग 11:30 बजे एकत्रित होकर ज्ञानवापी स्थित माता श्रृंगार गौरी के दर्शनों हेतु जाएंगे। हर साल की तरह इस बार भी प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
Tags:
Uttar Pradesh