Varanasi: 11 या 13 अप्रैल को काशी आयेंगे पीएम, देंगे बड़ी सौगात; सीएम 3 अप्रैल को करेंगे तैयारियों की समीक्षा

वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 1 अप्रैल 2025, मंगलवार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जल्द ही अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करने वाले हैं। उनके दौरे की तारीख को लेकर अभी भी असमानता है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह दौरा 11 या 13 अप्रैल को हो सकता है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी को लगभग 25 हजार करोड़ रुपये की नई योजनाओं की सौगात दे सकते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा, जिनमें 600 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाएं शामिल हैं। इसके साथ लगभग 1900 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा। पीएम मोदी बिजली निगम से जुड़े करीब 500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जिससे वाराणसी में ऊर्जा क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी।

प्रधानमंत्री मोदी के काशी दौरे से पहले ही एक बार फिर सीएम योगी काशी आ रहे हैं। बताया गया कि प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) 3 अप्रैल को वाराणसी आएंगे और सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक भी करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी कश्मीरी गंज, खोजवां में बने भव्य राम मंदिर का उद्घाटन भी करेंगे।
और नया पुराने