वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 1 अप्रैल 2025, मंगलवार : वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी सचिव नियुक्त किया गया है। निधि तिवारी 2014 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) की अधिकारी हैं और इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव के पद पर कार्यरत थीं।
निधि तिवारी का जन्म वाराणसी के महमूरगंज में हुआ था और उन्होंने सिविल सर्विस एग्जाम में 96वीं रैंक हासिल की थी। अपनी तैयारी के दौरान, वह वाराणसी में ही असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर कार्यरत थीं।
निधि तिवारी को प्रधानमंत्री कार्यालय में निजी सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है, जिसमें उन्हें प्रधानमंत्री के दैनिक कार्यों का समन्वय, महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन और विभिन्न सरकारी विभागों के साथ तालमेल बिठाने जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभानी होंगी।
इस पद पर कार्यरत अधिकारियों को पे मैट्रिक्स लेवल-14 के अनुसार वेतन दिया जाता है, जो कि 1,44,200 रुपये प्रति माह होता है। इसके साथ ही साथ महंगाई भत्ता, आवास भत्ता, यात्रा भत्ता और अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं।
बनारस के लोगों ने निधि तिवारी की इस उपलब्धि पर बेहद खुशी जताते हुए कहा कि बनारस की इस बेटी ने काशी का मान बढ़ा दिया है।
Tags:
Uttar Pradesh