जमुई में 11 अप्रैल को होगा संविधान बचाओ अभियान, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व प्रभारी होंगे शामिल

जमुई/बिहार, 11 अप्रैल 2025, सोमवार। कांग्रेस पार्टी द्वारा देशभर में चलाए जा रहे ‘संविधान बचाओ अभियान’ के तहत 11 अप्रैल को जमुई में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, प्रदेश प्रभारी कृष्ण अलवारू, प्रदेश सचिव सुरेश पासी और जिला प्रभारी देवेंद्र यादव समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

इस कार्यक्रम में सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के एलडीएम व कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी राजकुमार पासवान कार्यकर्ताओं के साथ धरना में भाग लेंगे। उन्होंने अलीगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों—अलीगंज बाजार, इस्लामनगर, बहछा, नोनी, अवगीला, दरखा, मिर्जागंज, दिघौत, वाल्डा, कैयार, सोनखार, जगधर, गंगटी, हिलसा, कोदवरिया, आढ़ा, परसामा, बेला आदि का दौरा कर लोगों से संवाद किया और अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की।

राजकुमार पासवान ने कहा कि देश के संविधान पर संकट गहराता जा रहा है और इसे बचाने के लिए सभी नागरिकों को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार हमेशा गरीबों, मजदूरों और बेरोजगारों के हितों के लिए काम करती रही है, जबकि वर्तमान एनडीए सरकार के शासन में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे 11 अप्रैल को जमुई पहुंचकर संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस के इस अभियान को सफल बनाएं।

कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे अन्य प्रमुख नेताओं में जनार्दन सिंह, मनोज राम, महेश सिंह, दयानंद दास, सुनील शर्मा, कौशल कुमार, मंटु सिंह, मुकेश यादव, चंदन कुमार, राकेश रौशन, सतीश कुमार, मनोज कुमार और गोरेलाल यादव सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।
और नया पुराने