मेरठ/उत्तर प्रदेश। प्रदेश में बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ विद्युत कर्मचारियों का विरोध लगातार तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार रात मेरठ की हाइडिल कॉलोनी में रात 8 बजे से 9 बजे तक ब्लैकआउट किया गया। इस दौरान बिजली कर्मचारियों ने अपने-अपने घरों की बिजली स्वयं बंद कर विरोध दर्ज कराया।
यह विरोध विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर किया गया, जिसमें पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL) के कर्मचारी भी शामिल हुए। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने निजीकरण की प्रक्रिया वापस नहीं ली तो आंदोलन को और भी व्यापक स्तर पर ले जाया जाएगा।
कर्मचारियों का कहना है कि निजीकरण से न केवल उनकी नौकरी पर संकट मंडराएगा, बल्कि उपभोक्ताओं को भी महंगी बिजली का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सार्वजनिक हित में इस फैसले को तुरंत वापस लिया जाए।
Tags:
Uttar Pradesh